Will Sharad have to go from Madhepura ? क्या शरद यादव का इस बार मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जीतना मुश्किल है ?

|24 नवंबर 2013| SEP सर्वे के मुताबिक यदि आज लोकसभा के चुनाव हो जाएँ, तो बिहार राज्य के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान का 54 फीसदी मत भाजपा के उम्मीदवार को मिल जाएगा. दूसरे स्थान पर मधेपुरा जिला निवासी और पूर्व सांसद पप्पू यादव रहेंगे जिन्हें 23 फीसदी वोट मिल सकते हैं. राष्ट्रीय जनता दल की स्थिति आज के माहौल में दुविधापूर्ण दीखती है जिन्हें महज 16 प्रतिशत मत ही प्राप्त हो सकेंगे. और सर्वे में सबसे बड़ा झटका जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को लग सकता है जिन्हें महज 6 फीसदी वोटों से ही संतोष करना पड़ेगा. यानि कभी राजद के लालू प्रसाद तो कभी जदयू के सांसद शरद यादव का गढ़ माने जाने वाले मधेपुरा में बयार पूरी तरह से बदली लग रही है.[क्या इस बार शरद यादव को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से हार का मुंह देखना पड़ेगा ? ]